Wednesday 26 February 2014

इको वन ने चलाया "पर्यावरण जागरूकता अभियान"

राजीव गांधी साउथ कैंपस के इको वन संस्था द्वारा मिर्ज़ापुर स्थित "बाल विकास विद्या मंदिर" में "पर्यावरण जागरूकता अभियान" आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ( क्विज ) का आयोजन किया गया ।
 विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 12  तक समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया । कक्षा 1 से कक्षा 6 तक के चित्रकला प्रतियोगिता, कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के लिए निबंध एवं प्रश्नोत्तरी ( क्विज ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

Eco1 Team with School Principle 

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इको वन संस्था के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की खुलकर प्रशंसा की एवं धन्यवाद् दिया । प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि उनकी इच्छा है कि इको वन संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पुन: आयोजित कराये जाये, इससे विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों का मनोबल बढ़ेगा तथा सभी पर्यावरण कि स्वच्छता एवं रक्षा के लिए जागरूक होंगे । 


       
                  Eco1 members                                    addressing students
             during their awareness                                    program


विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापक,  कर्मचारियों  ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में भरपूर सहयोग दिया । सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को इको वन संस्था द्वारा सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में इको वन के रविकांत , प्रदीप ,योगेन्द्र, संघमित्रा , नीलू , चित्रा , मनीष ,  दिव्या , प्रतिमा , शशि,  मुकेश, राज, निशा, सप्तऋषि, प्रतीक्षा, जसविंदर, विवेक,  रजनीश, मृदु ने आयोजित करने में अपना महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया ।  


Students in quiz competition
Students in drawing competition




Eco1 members while distributing prizes




Sunday 2 February 2014

ईको वन ने किया खड़ंजा फॅाल का संरक्षण



Volunteers of Eco1 Cleaning Kharanja Fall
विश्व नम भूमि के अवसर पर ईको वन संस्था के सदस्यों ने खड़ंजा फॅाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता का जिम्मा उठाया। इस मौके पर मिर्जापुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी आदर्श कुमार जी उपस्थित थे। आदर्श कुमार जी ने ईको वन संस्था द्वारा की गयी इस पहल की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने ईको वन संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आदर्श कुमार जी ने कहा कि ईको वन संस्था द्वारा मिर्जापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु सभी का ध्यान आकर्षित होगा एवं लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे। खड़ंजा फॅाल की साफ सफाई का अभियान डॅाअनिल कुमार पांडेय, देवादित्य सिन्हा एवं शिशिर कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ एवं इसमें मुकेश, विनोद, सुभाष, मनोज, रजनीश, मनीष, अमित, प्रीति एवं अन्य पचास से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ईको वन संस्था द्वारा गत तीन वर्षों में इस तरह के कई कार्यक्रम विन्ध्य क्षेत्र में सम्पन्न हो चुके हैं। अब तक ईको वन संस्था से ३०० से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। यह संस्था 'विन्ध्य बचाओ' एनजीके साथ मिलकर विन्ध्य क्षेत्र की पर्यावरणीय जैव विविधता को बनाये रखने के लिए कार्यरत है।


Members of Eco 1 at Kharanja Fall